एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर स्थगित : विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत राजपुर में 9 जुलाई एवं विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत खम्हरिया में 23 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के प्रभावषील होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति 15 जुलाई तक : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रिक्त पद हेतु वार्ड क्रमांक 25, 36, 60, 41, 22, 16, 56, 19, 26, 54, 65 एवं आंगनबाड़ी सहायिका रिक्त पद के लिए वार्ड क्रमांक 17, 3, 62, 18, 40, 69, 55, 46 (3पद), 34, 15, 30, 16, 19, 21, 55, 35, 34, 41, 38 हेतु अंनतिम मूल्यांक पत्रक कार्यालय नोटिस बोर्ड में प्रकाशित किया गया है। आवेदक दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर 15 जुलाई तक कर
सकते है।
आर.टी.ई के तहत प्रथम लाॅटरी 15 जुलाई को : जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई) के तहत आनलाईन आर.टी.ई पोर्टल के माध्यम से निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश और आवेदन प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के लिए प्रथम लाॅटरी की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आवेदन फार्म भरने के संबंध में अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाईन नंबर 011-41132689 पर संपर्क किया जा सकता है।
तीन शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 से बिलासपुर में तीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इन शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रति कक्षा में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या 40 से अधिक होने पर लाॅटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। इन शालाओं के प्रभारी के रूप में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर के लिये पी.दासरथी सहायक संचालक शिक्षा, संजय दुबे व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, मुकेश मिश्रा सविशिअ बिल्हा एवं योगेश पाण्डे संकुल समन्वयक दयालबंद होंगे। इस विद्यालय में लाॅटरी से चयन 8 जुलाई 2020 को समय 10.30 से 5.30 बजे तक होगा। इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाजपतराय हेतु मनोज राय सहायक संचालक आरएमएसए, डाॅ.आर.के.तिवारी व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, श्रीमती दीप्ती गुप्ता सविशिअ बिल्हा एवं जी.के.जिलानी संकुल समन्वयक खपरगंज, लाटरी से चयन 9 जुलाई 2020 को 10.30 बजे से 5.30 तक तथा शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगला अजय कौशिक सहायक संचालक योजना, जे.के.शर्मा व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, अखिलेश तिवारी सविशिअ. बिल्हा एवं दिलेश्वर कनंग संकुल समन्वयक सेंदरी 10 जुलाई 2020 को 10.30 से 5.30 बजे तक प्रवेश हेतु लाॅटरी के माध्यम से चयन करेंगे।
बिलासपुर जिले में अब तक 315.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 315.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 203.7 मि.मी., बिल्हा में 184.2 मि.मी., मस्तूरी में 189.0 मि.मी., तखतपुर में 236.3 मि.मी., कोटा तहसील में 221.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।