एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन होगा आज : बिलासपुर में 11 जुलाई को राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह देश के न्यायिक इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब लोक अदालत वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से होगा, जिसमें पक्षकार और वकील को न्यायालय आने की जरूरत नहीं होगी। घर में बैठे पक्षकारांे के बीच आपसी सहमति से प्रकरण निराकृत होंगे। ई-लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज 11 जुलाई को आयोजित ई-लोक अदालत में हाईकोर्ट सहित प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की 200 से अधिक खंडपीठों में 3 हजार से ज्यादा मामलों में एक साथ सुनवाई होगी। ई-लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वीडियो काफं्रेसिंग रूम में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी.आर.रामचन्द्र मेनन करेंगे। इस कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। जस्टिस मिश्रा ने बताया कि समझौता योग्य प्रकरणों, पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस के प्रकरण आदि धन संबंधी मामले प्रायः लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हो जाते है। कोरोना संक्रमण के चलते जब लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो ऐसे मामलों के निराकरण के लिये छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने ई-लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया है। ई-लोक अदालत उच्च न्यायालय के साथ सभी जिला न्यायालयों व तहसील न्यायालयों मंे भी आयोजित की जा रही है। जस्टिस मिश्रा ने बताया कि पक्षकारों द्वारा ई-लोक अदालत के माध्यम से समझौते के लिये जब फार्म भरे गये, उसी समय उन्हें लिंक उपलब्ध करा दिया गया। ई-लोक अदालत में पक्षकार और वकील अपने-अपने घरों मंे बैठकर दिये गये लिंक के माध्यम से वीडियो कान्फं्रेसिंग के जरिये कोर्ट से जुड़ सकेंगे। पक्षकारांे और वकीलों को वीडियो काफं्रेसिंग के माध्यम से यदि जुड़ने में दिक्कत होगी तो उन्हंे यह भी सुविधा दी गई है कि वे व्हाट्सअप वीडियो काॅल करके अपना पक्ष रख सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में न्यायिक कामकाज प्रभावित हुआ है। वकील एवं पक्षकारों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। ई-लोक अदालत से उनको राहत मिलेगी। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में ई-लोक अदालत को लेकर उत्सुकता है। यह प्रयोग सफल होगा तो दूसरे राज्य भी अपना सकेंगे।
 अंत्यावसायी द्वारा विभिन्न व्यवसाय के लिए दिया जायेगा ऋण :  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण दिया जायेगा। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 25 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए टेªक्टर ट्राली, पैंसेजर व्हीकल, गुड्स कैरियर, स्माॅल बिजनेस योजना एवं आदिवासी महिला सशक्तीकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जिले को निगम मुख्यालय से लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना, बिलासपुर जिले का निवासी, आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। वाहन योजना हेतु वैध कमर्शियल ड्रायविंग लाइसेंस अनिवार्य है, इसी प्रकार टैक्टर ट्राली योजना के लिए आवेदक के नाम पर पांच एकड़ कृषि भूमि अनिवार्य है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक योजना के तहत् भी आवेदन 25 जुलाई तक स्वीकार किये जायेगें। आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 17 पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में निर्धारित प्रपत्र में किया जा सकता है। आवेदन की फोटो काॅपी, आवेदन में कांट-छांट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं पेण्ड्रा में प्रवेष के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई को : एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय डोंगरिया विकासखण्ड, मरवाही एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय पेण्ड्रा विकासखण्ड पेण्ड्रा में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेष हेतु 16 जुलाई 2020 को प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए विकासखण्ड मरवाही के विद्यार्थियों हेतु रानी दुर्गावती षासकीय महाविद्यालय मरवाही, विकासखण्ड गौरेला एवं पेण्ड्रा के विद्यार्थियों हेतु षासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रा रोड, विकासखण्ड कोटा के विद्यार्थियों हेतु षासकीय डी०के०पी० उच्चतर माध्यमिक विद्याालय कोटा एवं विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी तथा तखतपुर के विद्यार्थियों हेतु षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर (नेहरू चैक के पास) बिलासपुर में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी अपने रोल नंबर की जानकारी एवं प्रवेष-पत्र सबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
 बिलासपुर जिले में अब तक 347.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 347.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 282.2 मि.मी., बिल्हा में 390.1 मि.मी., मस्तूरी में 305.1 मि.मी., तखतपुर में 389.1 मि.मी., कोटा तहसील में 370.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!