एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें
लाॅकडाउन के दौरान खाद्यान्न का भण्डारण एवं परिवहन समय सीमा में सुनिश्चित करने का निर्देश : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर के आदेशानुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु 23 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान उचित मूल्य दुकानों में माह जुलाई एवं अगस्त का राशन भण्डारण समय सीमा में सुनिश्चित करने और जिले के प्रदाय केन्द्रों में जहां चावल की आवश्यकता है वहां चावल का परिवहन कराने निर्देश दिया गया है। केन्द्रीय एवं राज्य भंडार गृह निगम के जिन गोदामों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का वितरण एवं भण्डारण कराया जा रहा है वहाॅ शाखा प्रबंधक द्वारा साबुन, सेनेटाईजर, मास्क की पर्याप्त व्यवस्था करने और यदि सेनेटाईजर की व्यवस्था नहीं है, तो लिक्विड हैण्ड वाश अथवा साबुन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने कहा गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक गोदाम के मुख्य द्वार पर हाथ धोने हेतु अनिवार्यतः व्यवस्था रखने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों, परिवहनकर्ता, उनके हमालो एवं उनके द्वारा प्रयुक्त भारी वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए आवागमन हेतु छूट प्रदाय करने का आदेश दिया गया है।
प्राइवेट स्कूलों द्वारा जबरन फीस वसूली की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही : कोविड 19 के दौर में प्राइवेट स्कूलों द्वारा पालकों से अनावश्क फीस वसूली की शिकायत पर उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जबरन फीस वसूली को लेकर प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी प्राइवेट स्कूलों में जाकर वस्तु स्थिति का परीक्षण करेगी। सभी अशासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है वे जांच समिति को उचित सहयोग करें और यदि किसी शाला द्वारा नियम विरूद्ध शुल्क या जबरिया फीस वसूली की जा रही तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 452.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 425.0 मि.मी., बिल्हा में 463.3 मि.मी., मस्तूरी में 392.7 मि.मी., तखतपुर में 443.1 मि.मी., कोटा तहसील में 536.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
संभाग आयुक्त कार्यालय में अनुपयोगी सामाग्रियों की नीलामी हेतु निविदा 30 जुलाई तक आमंत्रित : संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों (ई-वेस्ट जैसे कम्प्यूटर प्रिंटर, सी.पी.यू. फोटो कापी मशीन, रिवाल्विंग चेयर, लकड़ी फर्नीचर आदि) के नीलामी हेतु निविदा 30 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा 5 अगस्त 2020 को दोपहर 3 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोला जाएगा और नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्तें कार्यालयीन समय में संभागायुक्त कार्यालय मंे निर्धारित शुल्क 10 रूपए जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।