एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिला दूसरा किश्त : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में जिले के किसानों को 86 करोड़ 5 लाख रूपये से अधिक की राशि आज उनके खाते में आॅनलाईन अंतरित की गयी। जिससे जिले के 1 लाख 1 हजार 662 किसान लाभान्वित हुए। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान के भुगतान हेतु यह महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जन के दौरान भुगतान के पश्चात् अंतर की राशि को चार किश्तों में किसानों को भुगतान किया जायेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ हुआ था। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के एक लाख एक हजार 662 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 85 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपये प्रदान किये गये थे। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को दूसरी किश्त की सौगात दी गयी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को 327 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया जाना है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा चार किश्तों में उनके खातों में जमा करायी जायेगी। राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप अंतर की राशि का भुगतान किश्तों में किया जा रहा है।
गोबर विक्रय करने वाले 3366 गौपालकों को 16 लाख 7 हजार से अधिक राशि का भुगतान किया गया : गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय करने वाले जिले के 3366 गौपालकों को आज दूसरा भुगतान किया गया। इन गौपालकों द्वारा 8039.21 क्विंटल गोबर गौठानों में बेचा गया है। गौपालकों द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक दो रुपये प्रति किलो के दर से बेचे गये गोबर की कीमत 16 लाख 7 हजार रूपये से अधिक की राशि का ऑनलाइन भुगतान सहकारी बैंक की 14 शाखाओं के माध्यम से उनके खाते में किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले की 82 सहकारी समितियों में 81 गौठान समितियां पंजीकृत हैं। जिले के 79 गौठानों में 5237 गौपालकों ने गोबर बेचने के लिये अपना पंजीयन कराया है। अब तक जिले में 9867.71 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है और गोबर विक्रेताओं को 19 लाख 73 हजार से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है। विगत 1 अगस्त तक 2897 गौपालकों द्वारा बेचे गये 1828.5 क्विंटल गोबर की राशि 3 लाख 65 हजार 701 रूपये का पहला भुगतान 5 अगस्त को सीधे उनके खाते में आॅनलाईन किया गया था।
26 हजार 297 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5 करोड़ 96 लाख 52 हजार रूपये का बोनस वितरण सीधे उनके खाते में : बिलासपुर जिला यूनियन के 26 हजार 297 तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में 5 करोड़ 96 लाख 52 हजार रूपये से अधिक की राशि का वितरण आरटीजीएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में आज किया गया। तेंदूपत्ता बोनस वितरण समारोह का राज्य स्तर पर शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज किया गया। जिला यूनियन बिलासपुर में बोनस वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन महाप्रबंधक बिलासपुर वन वृत्त कार्यालय में हुआ। जिसमें जिला यूनियन बिलासपुर के अध्यक्ष मनोहर सिंह राज, उपाध्यक्ष कामता प्रसाद, मुख्य वन संरक्षक अनिल सोनी, प्रबंध संचालक जिला यूनियन बिलासपुर कुमार निशांत उपस्थित थे। जिला यूनियन बिलासपुर के अतिरिक्त 23 प्राथमिक वनोपज समितियों के समिति कार्यालयों में एवं स्थानीय स्तर पर समिति के संचालक, सदस्यों एवं संग्राहकों को विभिन्न स्थानों में एकत्रित कर इस कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की गयी। समिति स्तर पर अधिक बोनस पाने वाले 10 संग्राहकों का तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कोटा, बेलगहना, छतौना, लोरमी, खुड़िया आदि जगहों के तेंदूपत्ता संग्राहक ग्रामीणों ने इस बोनस वितरण समारोह में भाग लिया।
महिला आईटीआई कोनी में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक : शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में संचालित व्यवसायों क्रमशः कोपा, स्टेनोग्राफी हिन्दी एवं हाॅस्पिटल हाॅउसकीपिंग के प्रवेश सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश प्रारंभ है। इसके लिये आॅनलाईन आवेदन cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। आॅफलाईन आवेदन किसी भी स्थिति में संस्था स्तर पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नवीन आईटीआई सिरगिट्टी में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन 25 अगस्त तक : जिले की नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिरगिट्टी में सत्र अगस्त 2020-21 के लिये प्रवेश हेतु व्यवसाय कोपा में आनलाईन आवेदन http://cgiti.cgstate.gov.in/ में कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 है। प्रवेश की कार्यवाही आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में की जायेगी।