एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


शासकीय कार्याें के लिए जिला मुख्यालय के कार्यालयों में न आयें, अपने क्षेत्र के कार्यालयों में आवेदन दें, अनावश्यक भीड़ से बचें : वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जन सामान्य से अनुरोध किया गया है कि वे अपने शासकीय कार्याें के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालयों में न आयें। बल्कि अपने क्षेत्र के तहसील, जनपद कार्यालय या नगरीय निकायों के कार्यालयों में इसके लिए आवेदन करें। जिससे जिला कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचे रह सकेंगे। अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर ने बताया कि आम जनता राजस्व मामलों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बी-1 खसरे की नकल, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, डायवर्सन आदि कार्याें हेतु अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) या तहसीलदार के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह नये राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने हेतु नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर पालिक निगम या मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय मंे आवेदन कर सकते हैं। पेंशन प्रकरणों के लिए नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर पालिक निगम या मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय मंे आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि यह व्यवस्था पूर्व से लागू है, लेकिन आम जनता अज्ञानतावश इन कार्याें के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में आकर आवेदन प्रस्तुत करते हैं। उन्हें इन कार्याें हेतु अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय के जिला कार्यालयों में आने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनहित में यह सूचना दी जा रही ।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित :  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07752-251000 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर हैं। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। जिसके लिए 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सु़श्री टीना नामदेव राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेगी। उनका मोबाईल नंबर 7000657519 है। इसी तरह हरीलाल यादव सहायक गे्रड-3, गौरव साहू सहायक गे्रड-3, अनथराम साहू सहायक गे्रड-3, बलराम साहू सहायक गे्रड-3 कक्ष में उपस्थित रहेंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सुश्री शिल्पा मेहर राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेगी। उनका मोबाईल नंबर 88171-08300 है। उनके साथ अजीज खान सहायक ग्रेड-3, अनिल कौशिक सहायक ग्रेड-3, देवेन्द्र जिवतोड़ अनुरेखक, आशित कुमार यादव सहायक ग्रेड-3 कक्ष में उपस्थित रहेंगे। प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलकित साहू नायब तहसीलदार पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उनका मोबाईल नंबर 91792-99977 है। उनके साथ विशााल निर्मलकर सहायक ग्रेड-3, हेमन्त कुमार माथुर सहायक गे्रड-3, विजय कुमार महिलांग सहायक ग्रेड-3, सीताराम वस्तकार सहायक ग्रेड-3, विदेश्वर सिंह सहायक ग्रेड-3 और बालकृष्ण पाण्डेय सहायक ग्रेड-3, कक्ष में उपस्थ्ति रहेंगे।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 24 सितम्बर को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 24 सितम्बर 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित की गयी है। इस बैठक में माह अक्टुबर 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।

बिलासपुर जिले में अब तक 1163.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1163.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1057.4 मि.मी., बिल्हा में 1098.5 मि.मी., मस्तूरी में 1296.8 मि.मी., तखतपुर में 1297.9 मि.मी., कोटा तहसील में 1064.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!