एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
माॅडल आईटीआई कोनी में औद्योगिक प्रेरक शिविर आयोजित : माॅडल आईटीआई कोनी में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत शासन द्वारा दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरक शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री हरीश केडिया ने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या का केवल एक ही समाधान है और वह है उद्यमिता का क्षेत्र को अपनाना। छात्र यदि पूरे साहस, लगन एवं धैर्य के साथ उद्योग लगाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना होगी। उन्होंने उद्योगों में अपने पूर्व अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया। छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के क्षेत्रीय समन्वयक श्री एस.के.आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में उद्यमी के गुण, लघु उद्योग की योजना, बैंक की भूमिका, बैंक ऋण, बाजार सर्वेक्षण परियोजना परिचय आदि विषय में जानकारी दी जायेगी। छात्रों को स्थानीय उद्योगपति श्री पुरषोत्तम अग्रवाल रानी सती फर्नीचर तिफरा, श्री अजय जिजोगिया पूर्व जिलाध्यक्ष जिला उद्योग संघ बिलासपुर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी एवं गुलामी की मानसिकता को छोड़कर युवाओं को स्वयं के रोजगार एवं व्यवसाय के लिये आगे आना चाहिये। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री सलिल मित्रा पूर्व उप महाप्रबंधक सिपला कंपनी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन के लक्ष्य एवं सफलता के लिये मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता पांडे जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र बिलासपुर ने किया। कार्यक्रम मंे संस्था के प्राचार्य श्री अरूण साव, श्री विनय टेगर प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजक छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के द्वारा किया गया।
जिला सेनानी नगर सेना के भण्डार सामग्रियों की नीलामी 12 मार्च को : बिलासपुर जिले के निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी कार्यवाही 12 मार्च 2020 दिन गुरूवार को कार्यालयीन समय 11 बजे कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड कैम्प परिसर में की जायेगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री देख सकते हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्र लखराम, नगोई एवं नगपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति के लिये पुनः आवेदन लिया जाएगा : परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा बिलासपुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु आंगनबाड़ी लखराम केन्द्र क्रमांक 1 व नगाई आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी कोनी क्रमांक-3, नगपुरा क्रमांक 1 एवं 2 के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आमंत्रित किये गये थे। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की कार्यवाही को निरस्त कर दिया गया है एवं पृथक से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायंेगे।