एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बर…


उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पुलिस ग्राउण्ड में ध्वजारोहण करेंगे :  उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल आज 15 अगस्त को प्रातः 08.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन में ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात वे प्रातः 9 बजे पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटेल दोपहर 2 बजे नंदेली जिला रायगढ़ के लिये कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम :  जिले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कलेक्टर बंगले में सवेरे 7 बजे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में प्रातः 7.15 बजे, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में प्रातः 7.30 बजे, नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में प्रातः 7.40 बजे, कलेक्टर कार्यालय में प्रातः 7.50 बजे किया जाएगा।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अगस्त को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 20 अगस्त 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित की गयी है। इस बैठक में माह सितंबर 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।

रोजगार कैम्प आयोजन का आयोजन 17 एवं 19 अगस्त को : छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर एवं कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा अन्य राज्यों से आये जिले के प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड कोटा के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में 17 अगस्त 2020 एवं विकासखंड तखतपुर के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में 19 अगस्त 2020 को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में स्थानीय ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों के अलावा स्थानीय उद्योग जगत के प्रतिनिधिगण जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रवासी श्रमिकों के स्किल के आधार पर स्थानीय उद्योग में आवश्यकतानुसार रोजगार का चिन्हांकन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

बिलासपुर जिले में अब तक 728.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 728.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 627.0 मि.मी., बिल्हा में 690.9 मि.मी., मस्तूरी में 796.2 मि.मी., तखतपुर में 754.1 मि.मी., कोटा तहसील में 776.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

रोजगार कैम्प आयोजित :  जिला कौशल विकास प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2020 को जिले के प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइवलीहुड काॅलेज परिसर निपनिया जनपद पंचायत बिल्हा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। रोजगार कैम्प में ग्राम उड़गन, सेवती एवं गुमा के लगभग 49 प्रवासी श्रमिकों ने भाग लिया। कैम्प का आयोजन दो पालियों मंे संपन्न हुआ। प्रथम पाली में 27 प्रवासी श्रमिक एवं द्वितीय पाली में 22 श्रमिकों ने भाग लिया। कैम्प में उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों से चर्चानुसार कुल 20 प्रवासी श्रमिकों को हमाली/हेल्पर कार्य, वेल्डिंग कार्य, एवं फ्लाईएश ब्रिक्स निर्माण हेतु चिन्हांकित किया गया। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र बिलासपुर द्वारा स्वरोजगार स्थापना करने हेतु विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त रोजगार कैम्प में स्थानीय उद्योग से संजय अग्रवाल, मेसर्स जय दुर्गा आयल प्राईवेट लिमिटेड, संजय तिवारी, मेसर्स उषा पाॅलिमर्स बिल्हा एवं सालासर पाॅलिमर्स बिल्हा एवं रामानंद साहू, मेसर्स एस.के.फ्लाईएश ब्रिक्स खरकेना बिल्हा उपस्थित थे। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के प्रबंधक संदीप वर्मा, सहायक प्रबंधक विनय टेंगर के साथ-साथ जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ए.सी.पहारे एवं सहायक परियोजना अधिकारी उमाकांत पटेल जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज निपनिया बिल्हा उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!