एक क्लिक में बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

कोविड-19 महामारी के कारण तारमिस्त्री परीक्षा नहीं हुई, प्राप्त आवेदनों को आगामी परीक्षा में शामिल किया जाएगा : छत्तीसगढ़ शासन उर्जा विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार माह जुलाई आयोजित की जाने वाली तारमिस्त्री परीक्षा वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण निरस्त कर दी गयी थी। संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) के सचिव ने बताया कि तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 के लिये प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र के परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
मां शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित झिरनापोडी की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 19 जनवरी तक : मां शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित झिरनापोडी विकासखण्ड मरवाही की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 19 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
जय मां नर्मदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 18 जनवरी तक : जनसेवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया विकासखण्ड मरवाही की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 18 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैमा की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 18 जनवरी तक : जनसेवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैमा विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 18 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
जय मां महामाया खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित नगोई की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 19 जनवरी तक : जय मां महामाया खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित नगोई विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 19 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में निर्देश जारी : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाए। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करने कहा गया है। जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक के टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान मास्क पहनना एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित करना वर्जित है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा एवं झांकी भी नहीं निकाली जाएगी। गणमान्य अतिथियों को भी सिविल संख्या में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। विभाग कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालयों मंे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया जाए। सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए।
जरूरतमंद हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य : थानेश्वर साहू : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिये प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। श्री साहू ने कहा कि जरूरतमंद हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यही राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने श्रम विभाग के सहायक आयुक्त को अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास खोलने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। श्री साहू ने कहा कि आय एवं जाति प्रमाण पत्र के लिये किसी भी स्थिति में लोगों को भटकना न पड़े। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने विभिन्न विभागों की योजनाओं और जिले की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। श्री साहू ने उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरण सुचारू रूप से तैयार कर बैंक में भेजा जाए, जिससे स्वीकृति में अनावश्यक विलंब न हो। बैंकर्स की मीटिंग भी नियमित करवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ऋण देने के उपरांत लगातार माॅनिटरिंग करें। प्रकरणों का भौतिक सत्यापन करना भी अनिवार्य है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने कहा ताकि अधिकतम प्रतियोगी छात्र इसका लाभ उठा सके। श्री साहू ने निर्देश दिये कि आय एवं जाति प्रमाण पत्र के लिये लोगों को अनावश्यक भटकना ना पड़े, इसके लिये समय-सीमा निर्धारित की जाये। उन्होंने क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट के लिये निर्धारित आय सीमा अंतर्गत वार्षिक आय प्रमाण पत्र शासन के निर्देशों के अनुरूप बनाने कहा। श्रम विभाग के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। खाद्य विभाग को पंचायतवार सर्वेक्षण कराकर जिन पात्र हितग्राहियों का राशनकार्ड नहीं बन पाया है, उनके राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। श्री साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन से प्राप्त लक्ष्यों को शीघ्र ही पूरा करने कहा। बैठक में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस आयोजन हेतु बैठक 15 जनवरी को : जिला स्तरीय स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के आयोजन के संबंध में कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर की अध्यक्षता में 15 जनवरी 2021 को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।