एक दिवसीय विद्युत् सुरक्षा सतर्कता कार्यशाला का हुआ आयोजन

बिलासपुर. पावरग्रिड कार्पोरेशन एवं केंद्रीय विद्युत् प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20.09.19 को विद्युत् सुरक्षा सतर्कता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल कोर्टयार्ड मेरियट मंगला बिलासपुर में किया गया l कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी उपक्रम में सुरक्षा से सम्बंधित प्रावधानों के बारे में जागरूकता लाना है जिससे कार्य के दौरान होने वाले विद्युतीय दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके । कार्यक्रम का शुभारभ मानानीया मदम त्रप्ति सिन्हा एम डी सी एस पी टी सी एल एवं माननीय जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ | शुभारंभ उद्बोधन मेडम सिन्हा ने सुरक्षा की अनदेखी से घटित होने वाले दुर्घटनाओं से प्रतिभागियों को सचेत किया और दैनिक जीवन में भी सचेतता अपनाने की बात कही जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके व् जानमाल की हानि को रोका जा सके l जिलाधीश महोदय ने दैनिक जीवनचर्या में ‘कामन सेन्स’ का प्रयोग करते हुए सुरक्षा सम्बंधित आदतों को अपनाने पर विशेष जोर देने की बात कही | कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए केंद्रीय विद्युत् प्राधिकरण के निदेशक श्री एल के एस राठौर ने भी विद्युत् सुरक्षा नियमों के बारे में अपने उद्बोधन में प्रकाश डाला ।
साथ ही कार्यक्रम में पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एम्यूथन आर ने बताया कि ‘’इलेक्ट्रिसिटी इज ए गुड सर्वेंट बत बैड मास्टर’’ एवं पावरग्रिड के महा प्रबंधक श्री कुलेश्वर साहू ने पावरग्रिड में प्रयोग किये जा रहे सेफ्टी प्रेक्टिसेस की चर्चा की | छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव एम् एस रत्नम ने कार्यशाला में विद्युत् दुर्घटनाओं के गहन विश्लेषण पर जोर दिया जिससे कि इन दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को कार्य के दौरान रोका जा सके | तत्पश्चात सी एस पी डी सी एल के निदेशक श्री जी. सी. मुखर्जी एवं श्री जयदेव चक्रवर्ती जिंदल पावर लिमिटेड ने भी प्रतिभागियों को कार्य के दौरान सेफ्टी प्रेक्टिसेस के बारे में जागरूक किया |
कार्यक्रम में कई सरकारी एवं गैर सरकारी उपक्रमों जैसे एन टी पी सी ,सेल , एन एम डी सी , जिंदल, के एस के , डीबी पावर, सी एस पी डी सी एल , सी एस पी टी सी एल , छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग व् शासकीय इंजीनीयरिंग कालेज बिलासपुर के गणमान्य अतिथियों ने सक्रीय प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
कार्यक्रम का समापन केन्द्रीय विद्युत् प्राधिकरण , पावर ग्रिड , एन टी पी सी , IEEMA, BIS, से पधारे फेकल्टी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में पावर ग्रिड बिलासपुर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री मयंक सिंग, पावर ग्रिड नागपुर से श्री बी एल कुमरे वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ,सेफ्टी प्रभारी श्री डोमेवाले ने अपना योगदान दिया तथा छत्तीसगढ़ शासन इलेक्ट्रिकल इन्स्पेक्टर डिविजन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l