एक बार फिर Aamir Khan ने निभाया वादा, इस तरह से की महिलाओं की मदद


नई दिल्ली. अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पूरी टीम के साथ इस समय दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रहे हैं. आमिर ने ‘एलएससी’ टीम को अपने पूरे दिल्ली शेड्यूल के दौरान महिलाओं द्वारा संचालित सखा टैक्सी से सेवा लेने के निर्देश दिए है. आमिर ने पहली बार सत्यमेव जयते में सखा कैब से परिचित कराते हुए, जो घरेलू दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना की थी. तब से, आमिर खान उन्हें सहायता प्रदान कर रहे हैं और उनकी सेवा के प्रबल समर्थक रहे हैं. उन्होंने उनसे वादा किया कि जब भी वह दिल्ली आएंगे, वह उनकी सेवा का उपयोग करेंगे.

आमिर ने निभाया वादा
पिछले 10 सालों से आमिर ने अपना वादा निभाया है. कोविड-19 के कारण और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने महिला ड्राइवरों के लिए, पूरे 45 दिनों तक, उनके ठहरने और अन्य जरूरतों के लिए विशेष व्यवस्था करने का बंदोबस्त किया है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है. इस में मुख्य भूमिका में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी हैं.

RSS ने उठाए थे सवाल
कुछ दिन पहले आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सुर्खियों में थे. लोग उन पर  इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे थे. इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आमिर खान पर जमकर निशाना साधा था. RSS ने अपने मुखपत्र ‘पांचजन्य’ में आमिर खान को चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने और हाल ही में तुर्की दौरे पर उनकी खूब खिंचाई की. इस चार पेज के आर्टिकल ‘ड्रैगन का प्यारा खान’ में आमिर खान पर कई सवाल उठाए गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!