एक लाख के पार पहुंची मरीजों की संख्या, अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है. अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 139 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 58 हजार 802 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. वहीं 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4970 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की जान चली गई है. अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पहले से बेहतर होकर 38.29 % हो गया है. यानि अब 100 में से करीब 39 लोग ठीक हो रहे हैं. वहीं दुनिया के मुकाबले भारत मे प्रति एक लाख आबादी में कोरोना के मामले काफी कम हैं. विश्व स्तर पर हर एक लाख आबादी पर कोरोना के 60 मामले हैं जबकि भारत मे एक लाख की आबादी पर कोरोना के 7.1 मामले हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के केस पिछले चौबीस घंटों में काफी तेजी से बढ़े हैं. सोमवार शाम को 2347 नए मामलों के बाद संख्या बढ़कर 33053 हो गई. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में देश का पहला ओपन हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. बांद्रा इलाके में बने 1 हजार आठ बेड के इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल का दौरा किया.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के केस बढ़कर 2677 हो गए हैं. जबकि यहां कोरोना से 238 मरीजों की मौत हुई है. ममता सरकार ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने पर जोर दिया है. वहीं, गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई है. अहमदाबाद में सबसे अधिक पिछले 24 घंटे में 276 नए केस सामने आए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!