एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों सहित अनेक समाजसेवियों को किया सम्मानित


रतनपुर.  नगर में आजाद युवा संगठन के द्वारा नगर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर परिसर के भागवत मंच  में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया  । जहां पर सर्वप्रथम महामाया देवी भारत माता की पूजा अर्चना कर   शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, नूतन सोनी,चूड़ामणी प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जहां पर काफी संख्या में शहीदों के परिवारों सहित सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पत्रकारों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इसके पश्चात  कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। देशभक्ति डांस प्रतियोगिता में कोनी और नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं ने अपना प्रस्तुति दिया । कार्यक्रम को देखने आए बड़ी संख्या में सभी लोगों को  झूमने पर मजबूर कर दिया ।

कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालो से ओतप्रोत गीतों से समा बांध दिया। वही सरस्वती शिशु मंदिर के  अलीशा एंड ग्रुप के बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जावा देशभक्ति का स्वर भर दिया । व्यंकटेश स्कूल की जिज्ञासा विश्वास वंदे मातरम के गीत सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं  ने  एक से बढक़र एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी । इसमें मुख्य रूप से शहीदों के परिवारों की ओर से संतोष सोनी को अध्यक्षता कर रही वार्ड पार्षद शतरूपा  प्रजापति और मंचस्थ अतिथियों के द्वारा साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । इसी तरह से मुख्य अतिथि  अजय महावर  और विशिष्ट अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंदेल, संजीव गुप्ता, अमर सिंह यादव, यूनुस मेमन, उत्तम तंबोली के साथ मंचस्थ अतिथि के द्वारा देवराज सिंह को  साल श्रीफल  देकर  सम्मान किया गया ।  सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह यादव को भी सम्मानित किया। जहां पर अमर सिंह यादव ने कहा हमें चाहिए कि इसी प्रकार हम देश के शहीदों के मान-सम्मान में कार्यक्रम करते रहे । जिससे आने वाले समय में बच्चों को शहीदों के बारे में पता चले। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गुप्ता कहा कि हमारे फौजियों ने दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है जो भी इस देश की ओर देखेगा । उसको ऐसा ही जवाब मिलेगी। वही आजाद यवा संगठन के द्वारा हाईवे चैनल संवाददाता शिवम सिंह राजपूत और विजय दानिकर अभी तक न्यूज़ को भी साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । वही आजाद युवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता और उपाध्यक्ष दिपेश शर्मा ने बताया कि वह हर साल इसी प्रकार देश भक्ति का कार्यक्रम करते हैं विभिन्न क्षेत्रों में देश व समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं।कार्यक्रम के  जादवानी, अनमोल जादवानी, कुमारी श्रुति राजपूत, श्रीमती अभिलाषा बघेल, कुमारी ज्वाला सिंह राजपूत, कुमारी नीलम प्रधान, कुमारी मीनाक्षी दुबे, राहुल पटेल, अजय चित्रकार, रवि भोंसले, आफताब, कंहैया गुप्ता, दीनेश चित्रकार, राहुल साहू, प्रकाश सांडा, अमन वैष्णव, राहुल अवस्थी, रितिक सोनी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी दुर्गा पटेल, कंहैया यादव, कौशल कश्यप  बबलु कश्यप, दीपक दुबे, जेपी गुप्ता, रेहाना बेगम रहे । वही माईक संचालन चिरंजीव शर्मा ने किया।

जजों ने अपना फैसला सुनाया
इस कार्यक्रम की जज नीलम शर्मा, आनंद यादव बिलासपुर और रवि भोंसले रतनपुर ने अपना फैसला सुनाया कि प्रथम पुरस्कार की विजेता महामाया संस्कृत विद्यालय, द्वितीय विजेता अलीशा एंड ग्रुप शिशु मंदिर, तृतीय विजेता जिज्ञासा विश्वास व्यंकटेश स्कूल है ।

पुरस्कार राशि वितरण किया गया
रतनपुर प्रेस क्लब की ओर से  5100/- रुपये प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार स्वर्गीय पंडित शिव कुमार दुबे की स्मृति में दीपक दुबे की ओर से 3100/- रुपये , तृतीय पुरस्कार आजाद युवा संगठन रतनपुर के द्वारा 2100/- रुपये रुपए रखा गया था । जिन्हें मुख्य अतिथि अजय महावर, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह यादव आजाद युवा संगठन और बिलासपुर जजों के द्वारा प्रदान किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!