एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल व विधायक शैलेष पांडे
बिलासपुर. देश के शहीदों को नमन करने और उनको श्रद्धांजलि देने के लिये एक शाम शहीदों के नाम कार्यकम रखा गया। जिसमे प्रदेश के मन्त्री जयसिंह अग्रवाल पधारे और शहीद परिवारों को सम्मानित किया और साथ साथ करोना काल में जिन लोगों ने अच्छा कार्य किया उनको भी सम्मानित किया। कलाकारों ने उनकी याद मे देश भक्ति गीत गाये। इस कार्यक्रम मे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, प्रमोद नायक, अरुण चौहान, राजकिशोर, रविन्द्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अपूर्व तिवारी, शैलेन्द्र जयसवाल, श्रीमती अज़रा खान, डब्बू साहू, त्रिलोक श्रीवास, अमीन मुगल, मोती थावरानी, विकी भाई, सुबोध, रामा बघेल, सुदेश दुबे, रिन्कू भाई, सन्तोष अग्रवाल, जयदीप और अन्य पार्षद एल्डर मेन और कांग्रेस के सम्मानीय नेता और अयोजन समिति फिरोज भाई, अजहर भाई, बंटी खान, श्रीकांत, फराज, अलीम खान, दिनेश भाई, हीरा भाई और फरुख भाई, राजकुमार समुद्रे और अन्य सभी साथी उपस्तिथ थे।