एक हफ्ते में दूसरी बार मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े ऐलान


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से उपजे संकट पर मोदी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. एक सप्ताह के भीतर मोदी सरकार की ये दूसरी कैबिनेट बैठक है.

बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा किया है. बीते सोमवार को भी कैबिनेट की मीटिंग हो चुकी है. पिछली बैठक में किसानों और MSME सेक्टर के लिए बड़े फैसले हुए थे. वैसे आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को ही होती है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ देश में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी तरफ 1 जून से आम जनता को कई तरह की रियायतें मिली हैं. इसके अलावा आज दोपहर में तूफान निसर्ग गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर दस्तक देगा. ये आज की बैठक का प्रमुख मुद्दा रह सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!