September 15, 2020
एक ही परिवार के 3 लाेगों की कोरोना से हुई मौत, मध्यनगरीय, जगमल चौक और जूनी लाइन में मिले पॉजिटिव

बिलासपुर. जिले में हर दिन कोरोना पीड़ितों की मौतें हो रही हैं। रविवार को छह मरीजों ने अगल-अलग अस्पतालों में दम तोड़ दिया।गोल बाजार के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी के परिवार में दो हफ्तों के अंदर तीन जनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। पहली मौत 30 अगस्त को 46 वर्षीय पुरुष तथा 9 सितंबर को 75 वर्षीय वृद्ध महिला तथा रविवार को 78 वर्ष के बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। शोकाकुल परिवार तेलीपारा में निवास करता है। इसी परिवार के दो बच्चों को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर घर पर ही आइसोलेट किया गया है।
मध्यनगरीय, जगमल चौक और जूनी लाइन में मिले पॉजिटिव
मध्य नगरीय, साकेत अपार्टमेंट, जगमल चौक और जूनी लाइन में तीन-तीन मरीज मिले हैं। साकेत अपार्टमेंट को छोड़ अन्य तीन जगह एक ही परिवार के तीन-तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जूनी लाइन में 53, 55 और 25 वर्षीय मरीज मिले हैं। मध्य नगरीय चौक में 14, 39, 50 वर्षीय संक्रमित हैं। जगमल चौक में 63, 51 और 49 वर्षीय लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साकेत अपार्टमेंट में 68, 45 और 34 वर्षीय तीन मरीज मिले हैं।
सिम्स में दो शिफ्ट में होगी आरटीपीसीआर जांच
सिम्स की बायोलॉजी लैब में अब आरटी-पीसीआर जांच दो शिफ्ट में होगी। जल्द संदेहियों के सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट भी जल्दी दी जाएगी। शनिवार को इस संबंध में एनएचएम की मिशन डायरेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला ने सिम्स के अधिकारियों को निर्देशित किया था जिसके बाद सिम्स प्रबंधन ने बायोलॉजी लैब में स्थित आरटी-पीसीआर मशीन में कोरोना सैंपलों की जांच के लिए स्टॉफ की डयूटी दो शिफ्ट में लगाई है। सोमवार से अब सिम्स की लैब में दो शिफ्ट में जांच होगी। हाई-रिस्क मरीजों जिसमें 70 साल से अधिक उम्र, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के अलावा गंभीर यानी ऐसे मरीज जिनमें कोविड के लक्षण हैं। ऐसे लोगों का सैंपल लेकर उनकी पैकिंग अलग से करने के बाद उसमें चिन्ह लगाकर उसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। इन सैंपलों की सबसे पहले जांच होगी और रिपोर्ट पहले उपलब्ध कराई जाएगी।