एजाज ने कहा-आज एक अल्पसंख्यक रायपुर का महापौर बना है तो यह सिर्फ बाबासाहेब की देन है
बिलासपुर.बिलासपुर पहुंचे रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर डॉ भीम राव अम्बेडकर न होते मै कभी भी महापौर नहीं बनता । उन्होंने पहले जय भीम जय भीम के नारे लगाएं और कई रोचक बातें कहीं। उन्होंने बताया कि आजादी का दौर चल रहा था उसी समय इंग्लैंड से एक पत्रकार आए जिनका नाम था. ऑस्टिन वह इंग्लैंड के बहुत बड़े पत्रकार थे. उनको भारत के बड़े लीडर का इंटरव्यू लेना था. जिसमें महात्मा गांधी जी. नेहरु जी, वल्लभभाई पटेल और अंबेडकर का तथा उनको दूसरे दिन वापस जाना था. वह महात्मा गांधी जी के घर गए तो वो सो रहे थे, नेहरू जी के घर गए वह भी सो रहे थे पटेल जी के घर गए वह भी सो रहे थे. वह आखरी में अंबेडकर जी के घर गए तो उनके घर की लाइट जल रही थी इंग्लैंड की पत्रकार अंबेडकर जी से पूछे आप रात 2 बजे तक कैसे जग रहे हैं तो उन्होंने कहा जिसकी कौम सो रही है उसको जानना बहुत जरूरी है तो मैं कैसे सो सकता हूं । इस अवसर पर महेंद्र श्रीवास, शांतनु मजूमदार ,शुभम मजूमदार विनय सोनवानी ,नवीन यादव, सोमी कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष, निखिल सोनी जिला महामंत्री ,अनिल सोनवानी शहर सचिव कांग्रेस कमेटी, विनय वैद्य जिला महामंत्री, अयाज खान जिला महामंत्री. लखन नागदेव जिला महामंत्री यूथ कांग्रेस आदि मौजूद थे.