एटीएम क्लोनिंग के अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. एटीएम ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी, बिहार, झारखंड के 5 हाईटेक शातिर बदमाशों को दबोचा है, जो चंद मिनटों में लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा लेते थे। आरोपी इतने आधुनिक तकनीक से लैस थे, कि वे हमेशा पुलिस से एक कदम आगे चलते थे।पुलिस ने इन्हें छत्तीसगढ़ में ही धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि ये देशभर में घूमकर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी वारदात के लिए बाकायदा गूगल और जीपीएस का इस्तेमाल करते। एटीएम क्लोनिंग की आधुनिक मशीनें चलाते और हमेशा पुलिस से आगे रहते थे। पकड़े गए इन पांच आरोपियों में से एक आरोपी बिहार की जेल में भी बंद रह चुका है।

गौरतलब है, कि क्षेत्र में बैंक के पैसों को लेकर उपभोक्ता चिंतित हैं। कभी फ्रॉड कॉल तो कभी एटीएम क्लोनिंग से लोगों की मेहनत की कमाई पार हो जाती है। पुलिस पूछताछ में बिलासपुर और रायपुर में हुई एटीएम की कई वारदातों का खुलासा हुआ है।

आरोपी

1. ओंकार सिंह पिता रामाशीष सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी आस्था स्पेस टाउन गिमना रोड मांगो जमशेदपुर (झारखण्ड)
2. श्रीसंत कुमार सिंह पिता रामाशीष उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम धनगांव थाना फतेहपुर जिला गया बिहार ।
3. राकेश रंजन सिंह पिता रामाशीष सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी सी-.15 गौरसिटी नोएडा जीजीबी नगर नगर दिल्ली प्लाट नं. 14 कल्याणपुर मुंगेर (बिहार)।
4. राजीव रंजन सिंह पिता गोपाल कश्यप् सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बिरवाल कालोनी बेकारबंध धनबाद (झारखण्ड)।
5. सूरज कुमार सिंह पिता शैलेन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रामगढ ,जमूरिया बाजार स्याल थाना गुरकुण्डा झारखण्ड ।

जब्त सामग्री पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 नग लैपटाप चार्जर, 7 नग स्मार्ट औक बेसिक फोन जब्त किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 1 नग विटारा ब्रीजा वाहन, स्कीमर डिवाइस मेन्यूअल और बैटरी आपरेटेड, 60 नग विभिन्न बैंको के 20 से अधिक बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं। आरोपियों के पास से शापिंग कार्ड कई खातो के मिनी स्टेटमेंट आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ,पेन कार्ड , क्लोनिंग टूल किट नगदी रकम को भी बरामद किया गया 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!