एडीपीओ को दी गई भावभीनी विदाई


भोपाल. भोपाल में पदस्थत अभियोजन अधिकारी डॉ. रावण वर्मा का विदाई समारोह आज अभियोजन कार्यालय भोपाल में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुंक्त संचालक एल एस कदम रहे। उन्होंने डॉ. रावण वर्मा को विदाई स्वयरूप स्‍‍म़ति चिन्हल भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित अपना आर्शीवाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्य‍क्षता करते हुए उपसंचालक अभियोजन भोपाल केके सक्सेना सहित सभी आगन्तुाको का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व उपसंचालक पी एम शेवडे, राकेश पंचौली, सहायक संचालक शैलेन्द्र, शर्मा, उदयभान रघुवंशी, लोकेन्द्र द्विवेदी एवं अमित शुक्लाा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये।

विदित है कि एडीपीओ डॉ. वर्मा मूलत: ग्वालियर के रहने वाले है और सामाजिक कार्यों में बचपन से ही लगे हुये है। डॉ. वर्मा ने अपने पद से त्या गपत्र देते हुये कहा कि वर्तमान पद पर रहते हुये समाज के शोषित वर्गों के उत्था्न के लिये अपने तन.मन से नहीं लग पाएगें इस कारण वह त्याोगपत्र देकर अपना शेष जीवन समाज और राष्ट्रद केलिये समर्पित करेगें। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्यारय द्वारा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डीपीओ टीपी गौतम, श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ नीरेन्द्र शर्मा, मनोज त्रिपाठी, विक्रम सिंह, डीके आर्य सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अधिवक्ताएगण उपस्थित रह कर डॉ. वर्मा को उनके उज्ज्वल भविष्यक की शुभकामनाऐं दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!