एनएसयूआई की मांग पर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश तिथि बढ़ाई
बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में एनएसयूआई की मांग पर उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को निर्णय कर प्रवेश तिथि बढ़ा दी है, छात्रों का 30 सितंबर तक कॉलेजों में प्रवेश हो सकेगा। बतादें की एडमिशन पोर्टल की तारीख बढ़ाने मांग पर सोमवार को प्रदेश सहसचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में कुलसचिव सुधीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर इन्होंने मांग रखी थी की विश्वविद्यालय तारीख नहीं बढ़ाया तो कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो जाएंगे। इस पर शासन ने पर गंभीरता से ध्यान लेकर कुलपतियों को 30 सितंबर तक प्रवेश लेने निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश सहसचिव अर्पित ने कहा कि एनएसयूआई छात्र हित पर शासन से मांग करते आ रही है, इससे वे छात्र जो अब तक प्रवेश नहीं ले पाए थे उनके लिए यह मौका रहेगा। गौरतलब है कि और पूर्व आदेश के मुताबिक 15 सितंबर को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो रही थी मगर इस आदेश के बाद अब छात्र 30 सितंबर तक प्रवेश ले पाएंगे। सीएमडी छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि करो ना संगवा की वजह से छात्रों ने कम आवेदन कर पाए हैं लेकिन अब शासन के निर्देश आने के बाद उन्हें 15 दिन अतिरिक्त मिल गया है जिससे वे आसानी से मनपसंद कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे।