एनएसयूआई ने पीएम का पुतला दहन किया
बिलासपुर। देशभर में लगातार तानाशाही के समरूप शासन करने वाले इस केंद्र सरकार ने लगातार जनता को नजरअंदाज कर एकतरफा फैसले ले रही है। चाहे वो किसान विरोधी कानूनों की बात हो या बेरोजगार युवाओं को नहीं सुनने की बात, देशभर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर धृतराष्ट्र बनें बैठने की बात हो, राम राज्य का दिखावा करने वाले इस सरकार ने देश को रावण राज्य से भी नीचे लाकर रख दिया है। सरकार के इसी रवैये के खिलाफ प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में बेलतरा व बिलासपुर के एनएसयूआई के साथियों द्वारा 26 अक्टूबर दशहरा के अवसर पर सरकंडा स्थित महामाया चौक मे युवाओं द्वारा पुतले का दहन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, जिला अध्यक्ष तनमीत छाबडा, शोहराब खान, जिला महासचिव विवेक साहू, नाजिम हुसैन, मनीष कमलेश, ओमी यादव, सन्नी धर, अवि श्रीवास्तव, किशोर अहिरवार, प्रतीक पैकरा, समर बोरकर समेत छात्र नेता उपस्थित थे।