एनएसयूआई ने पेट्रोल पंप में जाकर आमजनों से सुझाव मांगा

बिलासपुर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस #speakupagainstfuelhike अभियान के माध्यम से बिलासपुर बेलतरा Nsui के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा समेत जिला अध्यक्ष तनमीत छाबडा ,अफताब अली ने बिलासपुर कि आम जनता के पास पहुंचकर पुलिस पेट्रोल पंप जाकर उनका सुझाव मांगा प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि केन्द्र सरकार अपनी हर रणनीति मे विफल रही हतास होकर आम जनता को परेशान कर रही है जनता ईस विडियो के माध्यम से अपनी तकलीफ बया कर रही है ईस्से सबसे ज्यादा मिडिल क्लास और आटो ट्रैवलर्स में फर्क दिखाई पड रहा है उन्हे भाडा ज्यादा नही मिलरहा लेकिन डिजल  80 रू लीटर ही डला रहे है । नरेन्द्र मोदी जी से Nsui पदाधिकारी समेत आम जनता ने निवेदन किया कि पेट्रोल डिजल को कम किया जाये जिस्से ईस महमारी मे उन्हे राहत पहुच सके ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!