एनएसयूआई ने प्रवासी मजदूरों को वितरित की चरण पादुका


बिलासपुर .आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ प्रवासिय मंज़दूरो के नंगे पाँव पे चप्पल पहनाया। ज्ञात हो की पहले भी लगातार बिलासपुर NSUI इस covid 19 जैसे महामारी के वक्त लगातार कार्य कर रही हैं। रंजीत सिंह ने कहा की इस घड़ी में हम प्रवासी मंज़दूरो और उन सारे लोगों के साथ खड़े हैं जो आज अपने आप को आशहाय महसूस कर रहा हैं। आज के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, NSUI ज़िलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,प्रदेश सह सचिव अर्पित केशरवानी, राय, विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह, मयंक सिंह गौतम, विकास तिवारी, निखिल राय, जयपाल निर्मालकर, सोहराब खान, सिद्धार्थ तिवारी, एजाज़ हैदर, राहुल सिंह आदि NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!