August 13, 2019
एनटीपीसी सीपत का उद्योग मंत्री लखमा ने किया निरीक्षण

बिलासपुर. उद्योग एवं वाणिज्यकर मंत्री श्री कवासी लखमा ने सीपत स्थित एनटीपीसी का निरीक्षण किया। इस दौरान बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय एवं पूर्व विधायक मस्तूरी श्री दिलीप लहरिया भी मौजूद थे। उद्योग मंत्री ने एनटीपीसी परिसर के प्रतिरूप कक्ष एवं स्टेज-1 कंट्रोल रूम का अवलोकन कर विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को करीब से देखा और उसकी बारीकियों को समझा। इस दौरान एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। सीपत एनटीपीसी प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री ने जाह्नवी अतिथि गृह परिसर में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी स्टेशन प्रमुख श्री पदम कुमार राजशेखरन, मुख्य महाप्रबंधक सीपत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री जी का स्वागत किया।