एपल आईफोन 12 की कीमतें हुईं लीक, 12 अक्टूबर को लॉन्च होने की खबरें
नई दिल्ली. पिछले इवेंट में एपल ने iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया था जिसकी वजह से उसकी काफी ट्रोलिंग भी हुई थी. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इसे 12 अक्टूबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. सबसे ज्यादा इसके स्पेसिफिकेशन और कीमतों को लेकर बज बना हुआ है. तमाम तरह की वेबसाइट्स अलग अलग दावा कर रहीं हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर जानकारी लीक हुई है. लीकर की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि आईफोन 12 के पांच मॉडल लॉन्च होंगे.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक 64 जीबी स्टोरेज वाले 5.4 इंच के आईफोन 12 की कीमत 47,573 होगी, 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51,238 रुपये हो सकती है. जबकि 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,000 रुपये होने का अनुमान है.
इसी तरह, 6.1-इंच मॉडल के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 54,903 रुपये हो सकती है, जबकि 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 58,568 रुपये और 256जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 65,989 रुपये होगी.
आईफोन 12 प्रो की कीमतों को लेकर भी जानकारी लीक हुई है. जिसके मुताबिक आईफोन 12 प्रो में 6.1 इंच वाले 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 73,231 रुपये होगी, जबकि 256जीबी वैरिएंट की कीमत 80,561 रुपये है और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 95,222 रुपये होगी.
लीकर के मुताबिक आईफोन के टॉप मॉडल की बात करें तो आईफोन प्रो मैक्स के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80,561 होगी और 512जीबी स्टोरेज मॉडल कीमत 1,02,553 रुपये होगी.