एबीवीपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी को छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो सूत्रीय मांग पर ज्ञापन सौपा।ज्ञात हो कि महामहिम का आगमन कुलपतियों के क्राफेंस में हुआ है वहा जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल महोदया को विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया।ज्ञापन के प्रथम बिंदु में विद्यार्थी परिषद ने बिलासपुर विश्वविद्यालय के यूटीडी की प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना दीवान के दर्दनाक हादसे से अवगत कराते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी दी तथा इलाज में हो रहे खर्च के लिए महोदया से अनुरोध किया उनके दखल से वंदना दीवान के इलाज के लिए सहायता राशि का प्रबंध करने की बात कही।राज्यपाल महोदया ने छात्रा के इलाज के लिया खुद से तुरंत 50000 हजार देने की घोषणा की इस विषय पर जानकारी देते हुए विद्यार्थी अपने स्तर तक मदद करने के लिए आर्थिक प्रयास कर रही है तथा इस उद्देश्य से विश्वविद्यालय कैंपस तथा व्हाट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से मुहिम भी चलाई जा रही है परन्तु यह पर्याप्त नहीं है और प्रशासनिक की मदद की आवश्यकता है। तो वहीं दूसरी माग में विद्यार्थी परिषद ने महामहिम का ध्यान राज्य के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों की भारी कमी की ओर खींचा तथा ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया।इस विषय में शीघ्र कार्यवाही की जाए।क्योंकि जहां एक और पहले से ही शिक्षकों की कमी है।तो वहीं दूसरी ओर मौजूद शिक्षकों को कर्मचारियों के अभाव से प्रशासनिक कार्य भी करना पड़ता है।जिनसे शिक्षक के कार्य में बांधा पहुंचती है।इस विषय में बताते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौनक केसरी,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी का विषय उठाते आई है।अब बिना देरी किए सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करें। ताकि युवाओं के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को रोका जाए।और यदि सरकार शिक्षकों की नियुक्ति समय से नई करती है तो एबीवीपी इसके लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।।
ज्ञापन सौपने मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौनक केसरी,पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,पूर्व महानगर मंत्री शरद चक्रवर्ती,शुभम शेंडे,महानगर सहमंत्री राघवेन्द्र राठौर,महानगर मिडिया प्रमुख़ श्रीजन पाण्डेय,कैलाश राजपूत,दीपक चंद्रवंशी,धीरज साहु,अभिषेक प्रजापति,गौरव यादव,इंद्रजीत शांडिल आदि उपस्थित थे