एबीवीपी बिलासपुर द्वारा लॉक डाउन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता चलाई गई।जिसमे शॉर्ट वीडियो एवं ड्राइंग प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमे बिलासपुर के साथ अन्य जिलों से भी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया थे,विद्यार्थी परिषद उन सभी का धन्यवाद करता है।कोरोना वायरस के इस महामारी के कारण विकट परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों ने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए घर में रहकर अपनी कला को दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।जिसमे प्रथम पुरस्कार- आशुतोष दुबे, द्वितीय पुरस्कार- थॉमसन साहू
तृतीय पुरस्कार-अक्षत दुबे
सांत्वना पुरस्कार- आंचल भट्ट
इन सभी प्रतिभागियों ने घर में रहकर एक समझदार और जिम्मेदार होने का फर्ज निभाया है।और विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प विकासार्थ विधार्थी (SFD) द्वारा पशु पक्षी के लिए चलाए जा रहे selfe_ with_ sakora अभियान में selfe लेकर अपना छोटा सा योगदान प्रदान किया गया।विद्यार्थीं परिषद के कार्यकर्ता हर तरह से समाज छात्रों और शिक्षकों की हर तरह से मदद करती आई है एबीवीपी बिलासपुर महानगर के कार्यकर्ता ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर छत्तीसगढ़ या फिर देश में फंसे छात्रों कि मदद और उनको जरूरी सामानों की चीज उनके घर तक पहुंचाया गया।और गरीबों को खाना भी एबीवीपी के कार्यकर्ता ने करवा।ऎसा नेक काम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता किया है।और रोजाना हम कुछ नई नई चीजों के बारे में हमें एबीवीपी के द्वारा फेसबुक में लाइव के माध्यम से मिल रही है।बहुत ही सराहनीय काम कर रही है और विद्यर्थियो को एक नई दिशा की ओर अग्रसर कर रही है।आप सभी को पता होगा कि भारत देश में कोरोना वायरस के इस महामारी के कारण कई लोगो की जाने जा चुकी है और हमारे भारत देश में लॉक डाउन भी कर दिया है। जिसमे विद्यार्थी परिषद द्वारा एक छोटी से पहल द्वारा वीडियो बना कर इस महामारी वायरस से बचने के लिए घर में रहे और सुरक्षित रहे यह कहकर लोगो को समाज को जागरूक किया गया।।कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित बघेल,निवर्तमान प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,निलय तिवारी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी,गिरजा शंकर यादव,प्रकाश श्रीवास,शरद चक्रवर्ती,राघवेन्द्र राठौर,शुभम शेंडे,सृजन पांडेय,अमन कुमार,श्रेयश अवस्थी,हिमांशु सिंह कश्यप,आंचल भट्ट,सृष्टि शेंडे,कामनी यादव,प्रतिक्षा पाण्डेय आदि एबीवीपी बिलासपुर महानगर के सभी सदस्य व् कार्यकर्त्ता लगे हुए है।