एमडीआरटी के लिये लियाफी ने किया मोती मोटवानी का सम्मान


रायगढ़. भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं की राष्ट्रीय संस्था लियाफी ने अपने उत्कृष्ट अभिकर्ताओं  को सम्मानित करते हुए अन्य अभिकर्ताओं  को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर की होटल इंटरसिटी के लॉन  में आयोजित किया। जिसमें उन्होंने अपने सभी  टीओटी ,सीओटी और एमडीआरटी अभिकर्ताओं  का सम्मान किया।  इस अवसर पर रायगढ़ के सुप्रसिद्ध कर एवं निवेश सलाहकार मोटवानी बंधुओं में से मोती मोटवानी ने उक्त सम्मान प्राप्त किया। लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव सिद्धिनाथ सिंह बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे लियाफी मंडल अध्यक्ष इमरान आलम वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुंतल कुमार  की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोती मोटवानी ने यह सम्मान प्राप्त किया।  उल्लेखनीय है कि व्यवहार कुशल और अपने पेशे के प्रति समर्पित मोती मोटवानी 5 बार इस इस गोलमेज सम्मेलन के लिए अहर्क हुए हैं और लगातार तीसरी बार एमडीआरटी अहर्क हो  कर उन्होंने हैट्रिक लगाई है।  इस अवसर पर मोती मोटवानी ने कहा कि हम पालिसी धारकों के अमूल्य विश्वास पर मैं सदा खरा उतरने का प्रयास करते हैं और कोशिश करते हैं  कि मोटवानी कंसलटेंसी से जुड़े सभी निवेशक एक ही छत के नीचे निवेश के प्रत्येक माध्यम के लिए हमारी सेवाएं प्राप्त करते रहे।  मोती मोटवानी ने कहा कि रायगढ़ के भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय द्वारा अपने पालिसी धारकों को जो सेवाएं प्रदान की जाती है वह प्रशंसनीय हैं  अभिकर्ताओं द्वारा अपने बीमा धारकों को सदैव उत्कृष्ट सेवाएं दी जाती रही है यही वजह है कि निजी क्षेत्र में भी कई बीमा कंपनियां आने के बाद भी निवेशकों का विश्वास भारतीय जीवन बीमा निगम पर बना हुआ है और हम इसे हमेशा कायम रखेंगे।उनके सम्मान पर उनके इष्ट मित्रों परिजनों पॉलिसी धारकों अभिकर्ता साथियों और अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें बधाइयां प्रेषित की गई हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!