एयरफोर्स बेस में आत्मघाती हमला करने की साजिश जैश के 8-10 आतंकी : सूत्र

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारतीय वायुसेना के एयरबेस को निशाना बना सकते है. सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के 8 से 10 आतंकी जम्मू कश्मीर और उसके आसपास स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर आत्मघाती हमला कर सकते हैं. 

सूत्रों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना के जम्मू कश्मीर के  श्रीनगर, अवंतीपोरा और जम्मू व पंजाब के पठानकोट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन एयरफोर्स बेसों के लिए खुफिया एजेंसियों ने ऑरेंज लेवल का अलर्ट जारी किया है. उच्च अधिकारी 24 घंटे सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!