August 14, 2020
एयू के एनएसएस इकाई द्वारा ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर. भारत सरकार जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित गंदगी मुक्त भारत अभियान व उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के एन एस एस इकाई के द्वारा ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय ‘स्वच्छ भारत’ रखा गया था, इस विषय आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता को अच्छा रिस्पांस मिला और इसमें प्रथम स्थान यूटीडी की छात्रा सृष्टि पांडे द्वितीय स्थान प्राची गुप्ता व तृतीय स्थान सूरज सिंह राजपूत को प्राप्त हुआ। साथ ही साथ गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग भी किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो गौरव साहू ने इस सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी व सभी से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो. सौमित्र तिवारी ने बताया की कोविड-19 के दौरान एनएसएस द्वारा कराई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की तारीफ की व ऐसे आयोजनों को आगे और बढ़ावा देने की बात कही। इस कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीडी शर्मा व कुलसचिव का मार्गदर्शन रहा।