February 24, 2020
एयू के रासेयो इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम लोफन्दी सेंदरी में आयोजित किया गया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, विवि.शिक्षण विभाग(utd) द्वारा बालक रा.से.यो.इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम लोफंदी,सेदरीं में किया गया है, जिसके विशेष शिविर के छठवें दिवस में प्रभात फेरी के बाद परियोजना कार्य किया गया, जिसमें रासेयो छात्रो द्वारा ग्राम के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थायी स्टेज का निर्माण स्वयं सेवकों के द्वारा मिलकर किया गया। इस स्टेज की आवश्यकता लंबे समय से छात्र छात्राओं व ग्राम वासियों को थी जिससे समय-समय पर कई होने वाले आयोजनों को करने में समस्या उत्पन्न होती थी। उसके पश्चात संगोष्ठी के दौरान विभिन्न परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया, संगोष्ठी के दौरान पधारे अटल विश्वविद्यालय computer science विभाग ISEA club के छात्र-छात्राओं ने डिजिटल लिटरेसी के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दिए,इसमें क्लब के सदस्यों के द्वारा नवीन शिक्षा पद्धति व एप्लीकेशन के द्वारा कई कामों को आसानी से मोबाइल पर आसानी से किए जाने जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान की। आयुषी शर्मा व प्रदुम्न ने ऑनलाइन साइबर क्राइम से प्रोटेक्शन करने के उपाय बताएं। स्टेज के निर्माण में आशिष कुमार, विकास,प्रकाश,योगेश, अभिलाश,दीपक, विवेक, कुलदीप, राहुल,अनिकेत,प्रवीण, हर्षित कार्यक्रम का मार्गदर्शन विवि शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू जी ने किया व उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रो गौरव साहू जी, आशुतोष सिंह,सूरज सिंह, विकास कर्ष, अभिलाष तथा अन्य छात्र व ग्राम वासी उपस्थित रहे।