एयू के रासेयो छात्रों द्वारा लिंगियाडीह स्वास्थ्य केंद्र में पौधरोपण किया गया


बिलासपुर. भारत सरकार द्वारा 8 से 15 अगस्त तक “गंदगी मुक्त भारत अभियान” चलाए जाने को निर्देशित किया गया है जिसके अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय युटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने पांचवे दिवस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिंगिंयाडिह में जाकर वहां पौधारोपण किया व प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई, जिसमें उन्होंने आम, एलोवेरा आदि के 10 पौधे लगाएं। इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक सोनी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक दुष्यंत सिंह, फार्मासिस्ट वैभव दुबे, छात्र सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी विशेषकर उपस्थित रहे। ग्रामीण चिकित्सा सहायक दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों द्वारा किए गए पौधारोपण कार्य की सराहना की, इससे उनके स्वास्थ्य केंद्र के आसपास का माहौल शुद्ध बना रहेगा। छात्र सुरज सिंह राजपूत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड महामारी के दौर में तत्परता से काम कर रहे हैं इसलिए हम सब सुरक्षित महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू का मार्गदर्शन रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!