एयू छात्रों ने सड़कों पर जरूरतमंदों को बांटा फल
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंद गरीबों को फल वितरण का कार्य किया गया, जिसमें मंदिर, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थल प्रमुख रहे। युटीडी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया कि वे शासन द्वारा चलाए जा रहे ब्लू ब्रिगेड अभियान व अन्य अभियानों में भी निरंतर सहभागिता निभा रहें हैं तथा सभी स्वयंसेवक भी समाज के हर जरूरतमंद तबके की मदद हेतु तत्पर है। शारीरिक विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस एक अच्छा माध्यम है लोगों से जुड़ने का और छात्र_छात्राओं के गुणों में निखार लाने का । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वालिंटियर्स उत्कर्ष श्रीवास्तव,विनय पटेल, शिवांगी पाठक, सूरज सिंह राजपूत व अन्य का सहयोग रहा।