एयू परिसर में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बिलासपुर. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 1 अगस्त से 2 अक्टूबर तक ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अटल विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं एवं आम जनों के बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ लगाया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो, रासेयो स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया,इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने फिट इंडिया कैंपेन के तहत ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही और सभी से निरंतर योगाभ्यास व्यायाम करने की अपील की।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एचएस होता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आयोजनों को उत्कृष्ट बताया और उन्हें ऐसे ही निरंतर समाज हित में कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी। महिला वर्ग कार्यक्रम अधिकारी प्रो रेवा कुलश्रेष्ठ ने सभी को कोरोनाकाल में अपना विशेष ध्यान रखने और पौष्टिक आहार लेने की अपील की। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जी डी शर्मा जी व कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा जी की उपस्थिति तथा कुशल मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, डॉ एच एस होता, प्रो गौरव साहू प्रो रेवा कुलश्रेष्ठ, प्रो हैरी जॉर्ज, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो सुमोना भट्टाचार्य, प्रो सीमा बेलोरकर, प्रो सौमित्र तिवारी, प्रो स्वाति रोजटोप्पो, प्रो श्रीया साहू व छात्र सुरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी व अन्य सम्मिलित रहे।
फिटनेस को बढ़ावा देने फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन : बेहतर सेहत, प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास व फ़िटनेस को बढ़ावा देने हेतु 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक मण्डल के सभी स्टेशनों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है | इसी संदर्भ में आज दिनांक 25 अगस्त 2020 को प्रातः 07 बजे बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर मे किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष खेल संघ बिलासपुर मंडल श्री आलोक सहाय ने हरी झंडी दिखाकर किया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष खेल संघ बिलासपुर मंडल श्री श्यामसुंदर, श्री देविश धुवारे, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री विकास सोनी सहित  अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।  फिट इंडिया फ्रीडम रन नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान से शुरू होकर तितली चौक, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, महाप्रबंधक कार्यालय, तोरवा थाना के रास्ते नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में समाप्त हुई | इसमें अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्पोर्ट्स मेन सहित खेल संघ के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया । इस आयोजन को सफल बनाने में अमरनाथ सिंह मंडल सचिव, हेमंत सिंह परिहार, टी रमेश बाबू सुनील पटेल, जी॰ मधु बाबू, मण्डल खेल संघ के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!