एयू में मातृभाषा दिवस मनाया गया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के बिलासा सभागार में वि.वि. शिक्षण विभाग द्वारा ’’मातृभाषा दिवस‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर वि.वि. शिक्षण विभाग में संचालित पांचों विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं छात्रगण उपस्थित थे तथा छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दिखाई। कुल 12 प्रस्तुतियों में कविता, छत्तीसगढ़ पर आधारित लोकनृत्य एवं गायन आदि कई विधायें सम्मिलित थी। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार फूड प्रोसेसिंग विभाग के छात्र आदित्य जांगड़े को उनकी कविता पाठ के लिये प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार कम्प्यूटर साइंस विभाग के खिलेश्वर जांगड़े तथा तृतीय स्थान माईक्रोबायोलाॅजी विभाग की छात्रा समीक्षा ठाकुर को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. जी.डी. शर्मा द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्रीमती रेवा कुलश्रेष्ठ (फूड प्रोसेसिंग विभाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के प्राध्यापक सुश्री श्रिया साहू, सुश्री प्रेरणा गंजीर, श्री जाॅर्जी सर एवं छात्रगण उपस्थित थे।