एलएलबी के रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग, एनएसयूआई ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर.पूर्ण रूप से LLB के छात्रों की परीक्षाओं के परिणाम नहीं आने से छात्रों को हो रही परेशानी को मद्देनज़र रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से CMD महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। NSUI के ज़िला अध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा की यह छात्रों के भविष्य का सवाल है तथा इस विषय पर विश्वविद्यालय को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए । जिसमें कुलसचिव ने सात दिनो के भीतर परीक्षा परिणाम को पूर्ण रूप से घोषित करने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने बताया की एलएलबी के परिक्षा परिणाम में गड़बड़ी थी उसके महीना भर बाद भी पूर्ण रूप से परीक्षा परिणाम घोषित नही हो पाया है ऐसी लापरवाही से छात्र छात्रायें बहुत परेशान है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रूप से NSUI ज़िला अध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, जयपाल निर्मलकर, निखिल राय, विराज रज़क, अभिलाष रज़क, विवेक साहू, सिद्धांत बत्रा, सदन खान आदि मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!