एलसीआईटी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

बिलासपुर. लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चकरभाटा (एल सी आई टी कॉलेज ) द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 87 छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया ।यह ब्लड थैलासीमिया पीड़ितों की मदद के लिए कॉलेज प्रबंधन ने जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सुपुर्द किया। शिविर में एल सी आई टी कॉलेज के सभी प्राध्यापक , व्यवस्थापक, प्रबंधक और सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।87 यूनिट ब्लड में 34 यूनिट्स ओ पॉज़िटिव 28 यूनिट्स बी पॉज़िटिव 5 यूनिट्स ए पॉज़िटिव19यूनिट्स ए बी पॉज़िटिव1 यूनिट दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ पॉज़िटिव जमा किया गया ।रक्तदान शिविर के साथ ही कॉलेज द्वारा एन एस एस दिवस भी मनाया गया। जिसमें छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों तक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य और अन्य जानकारियां पहुंचाई गई।शिविर के संचालन और आयोजन में एल सी आई टी कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एंव प्रबंधन से जुड़े सदस्यों के अलावा ख्वाब इंडिया फाउंडेशन और धिति वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों का सहयोग रहा ।