एसईसीएल के अपरेन्टीस प्रशिक्षुओं को रेगुलर कराने तक कांग्रेस उनका साथ देगी : अभयनारायण राय


बिलासपुर. आज एस.ई.सी.एल मुख्यालय के सामने एस.ई.सी.एल क्षेत्र से सभी जिलों से आये प्रशिक्षु आपरेंटीसों ने रेगुलर भर्ती हेतु धरना दिया। धरना प्रदर्शन को कांग्रेस ने अपना खुला समर्थन प्रदान किया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशिक्षुओं के साथ मनेन्द्रगण विधायक डॉ. विनय जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, जिला अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक, एन.एस.यू.आई के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन, पार्षद राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल, बजरंग बंजारे, रामप्रकाश साहू, मनीश गढ़ेवाल, पंचराम सूर्यवंशी, आशुतोश शर्मा आदि शामिल हुए। धरना [प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मण्डल सी.एम.डी. पाण्डा से मुलाकात की जिसमें प्रशिक्षुओं के नेता भी शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी की अपरेन्टीसों को रेगुलर किया जाये खाली पदों पर भर्ती निकाल कर पदों को भरा जाये अन्यथा अपरेंटीस नहीं चलने दिया जायेगा। कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन कारियों को आष्वस्थ किया है। केन्द्र सरकार के भर्ती नियम के विरोध में आपके लड़ाई का साथ कांग्रेस देगी। विधायक जायसवाल एवं प्रवक्ता अभयनारायण राय ने कहा कि यह मोदी सरकार दोहरी नीति का परिणााम है एक तरफ स्कील इंडिया की बात करते है दूसरी तरफ बेरोजगार इंडिया तैयार कर रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!