एसएलआरएम सेन्टर निर्माण के लिए खमतराई में हुआ भूमिपूजन


बिलासपुर. बुधवार को महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक सात एवं आठ में एक करोड़ बाराह लाख 95 हजार की लागत से बन रहे एसएलआरएम सेन्टर (मणि कंचन केन्द्र) खमतराई का भूमिपूजन किया। मालूम हो कि नगर निगम बिलासपुर में नए जुड़े खमतराई, बहतराई,  मोपका, लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर, कोनी में 6 एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को खमतराई में भूमिपूजन किया गया। इन सेन्टरो में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा डोर टू डोर निकलने वाले गीला और सूखा कचरा को अलग कर गीला कचरा से खाद बनाया जाएगा वही सूखे कचरे को सीधा बाजार में बेचा जाएगा। जिससे स्व सहायता समूह के महिलाओं की आजीविका चलेगी साथ ही इस सेंटर में बनाए जाने वाले खाद को सम्बंधित क्षेत्र के किसान सीधे सेंटर से खरीद भी सकेंगे। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस योजना का लाभ निकट भविष्य मे मिलेगा और स्व सहायता महिला समूह के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इनका निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा। भूमि पूजन में नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद कमला पटेल, आनंद दोरस,  दिलीप कक्कड़, भरत जुरयानी, पीके पंचायती, मुख्य अभियंता एसके माणिक, सहायक अभियंता सोमशोखर विश्वकर्मा, ठेकेदार अजय ताम्रकार, नगर निगम के अधीकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!