बैठक में बस्तर दशहरा में इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 5 आंगादेव ले जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बस्तर दशहरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मांझी, चालकी को उपस्थित होने कहा गया। बैठक में मुख्य पुजारी एवं 1 सहायक के रूप में सम्मिलित होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में तहसीलदार नारायणपुर आशुतोष शर्मा, ओरछा तहसीलदार केतन भोयर, संगठन पदाधिकारी बृजमोहन देवांगन के अलावा क्षेत्र के मांझी, चालकी एवं देव समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे।