June 17, 2020
एसपी की सक्रियता रंग लाई , 3 दिन बाद मिला स्थानीय भाजपा नेता का शव
सूरजपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. सूरजपुर जिले दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पासल में 13 जून की रात गोली चलने के बाद से गायब भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सूरजपुर शिवचरण कासी के हत्या की आशंका जताई गई थी । जिसको गंभीरता से लेते हुए सरगुजा संसदीय क्षेत्र से तेज तर्रार सांसद एवं मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने मुख्यायल से आवश्यक कार्य से बाहर होने के कारण उक्त घटना के बारे में पीड़ित परिवार को फोन से बातकर घटना – क्रम की पूरी जानकारी ली और इस सबंध में त्वरित जाँच कर कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियो से भी बात की थी। परिजनों के एफ आई आर पर सच्चाई पता करना सूरजपुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की 5 टीम मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विवेचना एवं पतासाजी में लगी हुई थी गायब भाजपा नेता शिवचरण काशी की सर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस के लिए अब गायब सिर की तलाश चुनौती बनी हुई थी फॉरेंसिक टीम एवं खोजी कुत्ते की मदद से काफी मेहनत करने के बाद सिर भी बरामद कर लिया गया ज्ञात हो की छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के गाँव पासल से 13 जून की रात से गायब भाजपा नेता शिवचरण काशी की हत्या कर दी गई थी.
ग्राम पासल से 05 किलो मीटर दूर विशालपुर के रेड़ी पहडी जंगल में शिवचरण काशी की सिर कटी लाश मिली जिसके बाद पुलिस के काफी मेहनत करने के बाद आरोपीयों द्वारा दफनाये धर से कुछ ही दुर जंगल में सड़ी -गली सिर भी बरामद कर लिया वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ज़मीन विवाद के कारण भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है हत्या के आरोपी रामकुमार साहू व रोहित साहू हैं शिवचरण कांशी और रामकुमार साहू के बीच ज़मीन विवाद काफी समय से चल रहा था , हर दिन की तरह 13 जून को शिवचरण किसी काम से घर से निकला था इसकी जानकारी आरोपियों के द्वारा पहले से प्लानिंग के तहत कर ली गई थी और जब शिवचरण कांशी अपना काम निपटा कर रात्रि लगभग 8:9 बजे घर लौट रहा था तब ही घर के ही नजदीक नाले के पास आरोपीयों के द्वारा पहले से घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही शिवचरण उनके समक्ष पहुंचा तत्काल रोहित द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई तब तक जैसे ही शिवचरण भागने का प्रयास किया की पीठ पर गोली मारी गई, जिससे शिवचरण घायल हो गया इसके बाद आरोपियों के द्वारा शिवचरण को घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई.
शव के दोनों टुकड़ों को ठिकाने लगाकर फरार हो गये पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर आरोपी रामकुमार साहू और उसका पुत्र रोहित साहू हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी के धारा 302 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों द्वारा हत्या मे उपयोग किए गए हथियार की तलाश की जा रही है वहीं इस मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, एसडीएम भैयाथान प्रकाश राजपूत, तहसीलदार ओड़गी अमित केरकेट्टा, एसडीओपी ओडगी मंजु लता बाज , चांदनी बिहारपुर थाना प्रभारी शिव खुटे,भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट, भैयाथान थाना प्रभारी नरेंद्र सिहं,बसदेई चौकी प्रभारी सुनिल सिंह एवं घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस स्टाफ,ग्रामीण मौजूद रहे ।




