एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस का विशेष अभियान चलाया गया
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बिलासपुर की यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार किए जाने, यातायात पुलिस को प्रतिदिन एक विशेष अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल ने बताया कि शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था के सुधार हेतु ऐसे कार आदि वाहन चालक जो स्टॉप लाइन तथा रेड सिग्नल जंपिंग करते हैं , रॉन्ग साइड चलाते हैं तथा मुख्य मार्गों के आसपास अथवा रॉन्ग साइड कार खड़ी कर यातायात को बाधित करते हैं उन पर मोबाइल फुटेज का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही के तहत शहर के प्रमुख चौक अग्रसेन, चौक सीएमडी चौक, नेहरू चौक, मंदिर चौक, मंगला चौक, महामाया चौक पर यातायात पुलिस के जवानों द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन के साथ ऐसे कार तथा अन्य सभी प्रकार के वाहन चालक जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए वाहन चलाते हैं , उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों यातायात जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से उल्लंघनकर्ताओं के 1303 मोबाइल फुटेज उपलब्ध कराए हैं। इस आधार पर यातायात कार्यालय द्वारा अब तक 700 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं जिनका वितरण यातायात पुलिस के जवानों द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पर दिए गए पते के आधार पर त्वरित किया जा रहा है । अब तक जारी नोटिस के आधार पर 378 लोगों द्वारा यातायात कार्यालय सत्यम चौक में उपस्थित होकर कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम से “एटीएम” कार्ड द्वारा जुर्माना पटाकर प्रकरण का निराकरण कराया गया है। ऐसे वाहन चालक द्वारा द्वारा नोटिस प्रकरण का निराकरण कराए जाने में 10 दिनों से अधिक का विलंब किया गया हो ,उन्हें छांट कर उन प्रकरणों को माननीय न्यायालय पेश हेतु कार्यवाही की जा रही है. इस प्रकार मोबाइल फुटेज नोटिस प्रक्रिया के लगातार संचार हेतु यातायात थाना लिंक रोड निरीक्षक अरविंद खलखो सहित प्रधान आरक्षक 01 एवं आरक्षक 06 की विशेष टीम बनाई गई है। जो लगातार फुटेज के आधार पर नोटिस तैयार करने उनका संबंधित के पते के आधार पर वितरण करने एवं कैशलेस ट्रांजैक्शन का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं । साथ ही फुटेज नोटिस रिकॉर्ड के आधार पर निराकृत प्रकरणों को खारिज करने के साथ लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु उन्हें चिन्हित कर प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किए जाने हेतु तैयार भी किए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के हेतु अब तक जिन्हें वायलेशन नोटिस प्राप्त हो चुका है ,वह अतिशीघ्र प्रकरण का निकाल यातायात कार्यालय सत्यम चौक में एटीएम कार्ड सहित उपस्थित होकर करा लेने।आगामी कुछ दिनों में लंबित प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की कार्यवाही की जाएगी. इस प्रकार यातायात की पंचों थाना क्षेत्रों में मोबाइल पार्टी तथा दुपहिया पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर एलाउंसमेंट के जरिए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नोपार्किंग जोन में खड़ी एवं रॉन्ग पार्किंग पर यातायात को बाधित करने वाले कार एवं दुपहिया वाहनों को कार लिफ्ट एवं बाइक लिफ्टर की सहायता से लिफ्ट किया जा रहा है साथ ही वीकलअमोलाइज़र लॉक की कार्यवाही एवं नोटिस चस्पा कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 117 एवं 119 के तहत प्रशमन की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है। आम जनता से अपील है कि व्यस्ततम बाजार प्रमुख चौक, चौराहों के आसपास आम रास्तों पर अपनी वाहन खड़ी ना करें। इस पर भी मोबाइल फुटेज नोटिस की कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है , अतः बाजार परीक्षेत्र व्यस्ततम चौक चौराहों पर क्षेत्र के लिए निर्धारित पार्किंग स्थान तथा यलो लाइन के अंदर ही अपनी वाहन खड़ी की जावे। यातायात पुलिस द्वारा पाचो थाना क्षेत्रों में इस प्रकार के विशेष अभियान चलाए जाने से काफी हद तक यातायात को सुगम संचालन संभव हुआ है यातायात पुलिस द्वारा ऐसी अभियान कार्यवाही लगातार चलाई जावेगी।