एसपी ने किया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर और कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण
बिलासपुर. शनिवार को बिलासपुर ज़िले के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों के कोरेंटाइन सेंटर, कंटेनमेंट ज़ोन एवं पचपेड़ी थाना और मल्हार चौकी का औचक निरीक्षण किया गया। पचपेड़ी थाना एवं मल्हार चौकी पहुँचकर उन्होंने लम्बित अपराध, लम्बित मर्ग और लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर इसे पद्धति से निपटाने का थाना व चौकी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया। दरअसल पिछले कुछ अर्से से कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र लॉकडाउन को सफल बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। जिसे अंजाम देने में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक रखी थी। इन कार्यों में पुलिस की व्यस्तता के कारण बेसिक पुलिसिंग के पर पुलिस के प्रमुख कार्यों में एक प्रकार का ठहराव सा नज़र आने लगा था। जिसे पूर्व की भाँति गति देने की आवश्यकता थी। अतः पुलिस अधीक्षक ने पेंडिंग गिरफ़्तारी, लम्बित अपराध मर्ग शिकायत वॉरंट और समन आदि की समीक्षा करते हुए “निकाल करने” हेतु निर्देश दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वाइरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए कोरेंटाइन सेण्टर एवं कंटेनमेंट ज़ोन का भी निरीक्षण कर वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों व एसपीओ, कोटवार सहित अन्य कर्मियों जरूरी निर्देश देते हुए उनकी अपनी सुरक्षा के संबंध में भी गाइड किया तथा जरूरी टिप्स दिए । कोरेंटाइन सेण्टर में संधारित किए जाने वाले रजिस्टर का भी अवलोकन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर वहाँ के प्रवासियों श्रमिकों से भी चर्चा की। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओपी सुनील डेविड, थाना प्रभारी पचपेड़ी अनन्त और मल्हार चौकी प्रभारी तिवारी एवं अन्य स्टाफ़ मौजूद रहे।