एसपी ने किया रेलवे प्रीपेड बूथ का निरीक्षण आरपीएफ से कहा यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगाये फ्लैक्स

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाले ऑटो प्रीपेड सुविधा का ओचक निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ओपी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात )इरफान रहीम खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव तथा आर0पी0एफ0 के अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो प्रीपेड के बूथ क्रमांक 01 और 04 में उपस्थित यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी से कार्य की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक यात्रियों को प्रीपेड के माध्यम से सुरक्षित गंतव्य तक भेजे जाने के निर्देश दिए । इसी प्रकार आम जनता तथा जिला ऑटो संघ के अनुरोध पर रात्रि के समय भी प्रीपेड सिस्टम संचालित किए जाने से निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए, साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के अंदर भी ऑटो प्रीपेड की जानकारी एवं किराया सूची संबंधी फ्लेक्स सुगम स्थलों पर लगाए जाने कहा ताकि यात्री इसकी सहायता से ऑटो प्रीपेड तक पहुंच सके । यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के क्रमांक गेट 01 एवं 04 के सामने प्रीपेड बूथ का संचालन किया जा रहा है, इस हेतु यातायात पुलिस से एक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं 04 यातायात जवानों की तैनाती की गई है जहां से यात्रियों को उनकी सुविधानुसार प्रीपेड की रसीद काटकर, सुरक्षित ढंग से उनके गंतव्य तक ऑटो रिक्शा के माध्यम से भेजा जा रहा है। दिनांक 06/08/2019 को विज्ञप्ति लिखे जाने तक बूथ क्रमांक 01 से 224 रशीद एवं गेट नंबर 03 के पास 68 ,बूथ क्रमांक 04 से 136 रशीद, कुल 228 रसीद काटी गई हैं।प्रीपेड के माध्यम से यात्रा करना काफी सरल एवं सुरक्षित है, जहां निर्धारित दूरी के अनुसार किराया राशि नियत की गई है ,जिसका यात्री द्वारा किराया राशि भुगतान करते ही रसीद दी जाती है, जिसमें यात्री यात्रा करने वाले एवं ऑटो रिक्शा चालक का विवरण होता है इस प्रकार यात्रा करना हर दृष्टिकोण से सुरक्षित है ।यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक हमेशा प्रीपेड के माध्यम से ही यात्रा करें।