एसपी ने यातायात पुलिस को बारिश से बचने 150 रेनकोट दिए


बिलासपुर. वर्षा ऋतु काल को ध्यान में रखते हुए *पुलिस अधीक्षक, द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल (यातायत पुलिस बिलासपुर)को यातायात थानों के पांचो थानों कोतवाली/यातायात तिफरा /यातायात मंगला /यातायात लिंक रोड/ यातायात सरकंडा,के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को DUCKBACK कम्पनी का रेनकोट प्रदान करने दिया गया। वर्तमान वर्षा ऋतु कॉल को ध्यान में रखते हुए एवं यातायात पुलिस के जवान व अधिकारी चौक-चौराहों पर सजगता सुरक्षा से ड्यूटी पर तैनात रह कर डयूटी करने को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा यातायात में तैनात सभी पांचों थानों के निरीक्षको,उप निरीक्षको, सहायक उप निरीक्षको , प्रधान आर0, आरक्षको जवानों एवं सैनिकों को अच्छी क्वालिटी के duck back कंपनी का 150 नग रेनकोट वितरण किया गया।

चौक-चौराहों पर वर्षा काल में भी तैनात जवान ड्यूटी के दौरान रेनकोट पहनकर सुरक्षित ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें एवं यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को भी रेनकोट वितरण किया गया ताकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा काल में भी पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित बनाए रख सकें।वितरित की गई “रेनकोट” का कलर “ब्लू” रखा गया ताकि सभी यातायात पुलिस में एकरूपता एवं सुंदरता परिलक्षित हो , साथ ही बहुत ही आकर्षक ढंग से रेनकोट के पिछले भाग में “ट्रैफिक पुलिस” लिखा गया ताकि वर्षा काल में आमजन सामान्य तरीके से पहचान सके ट्रैफिक पुलिस के जवान एवं अधिकारी हैं। रेनकोट से वर्षा काल में भी शहर की यातायात सुव्यवस्थित एवं सुगमता से संचालित रहेंगी व यातायात में ड्यूटीरत सभी कर्मचारियों में उत्साह बना रहेगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!