ऑटो सवार का रुपये से भरा थैला रहस्यमय तरीके से गायब ,ऑटो चालक व उसके साथी पर संदेह

बिलासपुर. ऑटो सवार युवकों का रुपये से भरा थैला रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। युवको ने ऑटो चालक व उसके साथी पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया है। सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार वेयर हाउस रोड निवासी आदर्श राव होलकर एवं उसके बड़े भाई आशीष राव होलकर को पुराना मकान बेचने पर रकम प्राप्त हुई है। सोमवार को दोनों भाई अग्रसेन चौक से अमेरी चौक जाने ऑटो चालक अर्जुन पाटले के ऑटो में बैठे थे। रास्ते मे चालक का दोस्त छोटू शुक्ला भी आकर बैठ गया। रास्ते मे चालक ने डीजल भराने 100 रुपये मांगा। इस पर आशीष ने थैला में रखे 47500 रुपये की गड्डी से 100 रुपये निकाल कर चालक को दिया। इसके बाद रास्ते मे छोटू शुक्ला उतर गया। दोनों भाई जब अपने गंतव्य में पहुँचे तो उन्हें रुपये रखा हुआ थैला गायब होने की जानकारी हुई। आदर्श राव होलकर ने ऑटो चालक व उसके साथी पर संदेह व्यक्त करते हुए सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।