June 3, 2020
ऑनलाइन क्लास में 500 छात्रों ने भाग लिया
बिलासपुर. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के समन्वय से और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के CSR मद के सौजन्य से, संचालित राष्ट्रीय विश्व विद्यालय विद्यार्थी कौशल विकास कार्यक्रम के डोमेन कोर्स की ऑनलाइन कक्षाएं लॉक डाऊन के दौरान आयोजित की जा रही हैं Iइसी क्रम में TISS-NUSSD के द्वारा “कैसे अच्छा Resume और Cover letter” बनाये इसके लिए एक workshop का आयोजन किया गया था। NUSSD कोर्स में अध्यनरत 500 छात्रों ने भाग लिया । इस वर्क शॉप के माध्यम से स्टूडेंट्स को अच्छा Resume और Cover लेटर कैसे बनाया जाता है ये सिखाया गया और कैसे अपने स्किल , qualification को जॉब जरूरत के हिसाब से रिज्यूम में प्रदर्शित किया जाता है। इस वर्कशॉप की मुख्य वक्ता Ms आस्था यादव, आदित्य बिड़ला ग्रुप inc , Atlanta , United state of America (USA) की थी। उन्होंने छात्रों को रिज्यूम की महत्ता कितनी होती है एक नौकरी को हासिल करने में , इसके बारे में बताया। फ्रेशर्स होने के बावजूद अपने रिज्यूम के माध्यम से कैसे आप नियोक्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं, इसके बारे में भी उन्हें अवगत कराया। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि दूसरों से बेहतर दिखाने से अच्छा आप में जो बेस्ट है वो Resume में दिखाए।