ऑनलाइन परीक्षा नही कराने के पक्ष में छात्रों ने वोट किया
बिलासपुर.करोना महामारी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराने के संबंध में जो दिशानिर्देश जारी किए गए थे इसमें छात्रों ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है l आशिर्वाद पैनल द्वारा चरणबद्ध तरीके से मुहिम चलाई गई, जिसमें दिनांक 17/04/2020 को प्रथम चरण में छात्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसमें फेसबुक इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के जरिए ढाई हजार 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन एग्जाम नहीं करने कहा वही दिनांक 18/04/2020 को द्वितीय चरण में strawpoll नमक एप के माध्यम से आज दिनांक तक 7,851छात्रों ने अपना मत दिया जिसमें 6,821 ( 86.88 प्रतिशत ) छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा नहीं कराने को लेकर वोट किया l यह मुहिम आशीर्वाद पैनल द्वारा चलाई गई जिसमें प्रमुख रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, दीपक चंद्रा एवं शहर के अधिकतम छात्र नेताओं ने छात्र हित में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना समर्थन दिया l