ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

बिलासपुर. संरक्षा विभाग बिलासपुर मंडल द्वारा आज दिनांक 10.12.2020 को Google meet के माध्यम से ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उस्लापुर के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों को विभिन्न विषयों जैसे – SPAD से बचाव के तरीके, Exchange of ऑल राइट सिगनल, IB सिगनल के ON रहने पर लोको पायलट का कर्तव्य, ON स्थिति मे गेट सिगनल पार करने के नियम, कोहरा के समय लोको पायलट द्वारा बरते जाने वाली सावधानियाँ एवं jerk मिलने पर की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई | साथ ही पूर्व घटित घटनाओं को animation द्वारा प्रस्तुत कर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया गया । इसके साथ ही साथ उन्हें राजभाषा की महत्ता एवं प्रयोग-प्रसार के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया. इस संरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री रवि  नेवाले ने की. इस संरक्षा संगोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार (परिचालन, सामान्य प्रशासन, विद्युत),वरिष्ठ अनुवादक एवं विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर के प्रशिक्षक भी शामिल रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!