January 30, 2021
ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर. Google meet पर बिलासपुर मंडल संरक्षा संगठन द्वारा online संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें डिवीजनल परमानेंट वे ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के प्रशिक्षु ट्रेक मेंटेनरों को विभिन्न मुद्दो जैसे -Site protection, precaution during Exchange of ऑल राइट सिगनल, पेट्रोलिंग के दौरान सावधानियां, ट्रैक प्रोटेक्शन पर चर्चा एवं case study को animation द्वारा दिखाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी केवी रमना उपस्थित थे. इस संरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले के द्वारा की गई. उनके साथ इस संगोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार (इंजीनियरिंग, सामान्य प्रशासन ,विद्युत) एवं डिवीजनल परमानेंट वे ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के प्रशिक्षक भी शामिल रहे. कुल 40 कर्मचारी इसमे शामिल हुए.