ऑनलाइन सटोरियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, कोतवाली थाना क्षेत्र से अधिक सट्टेबाज पकड़े गए

बिलासपुर। शहर में लगातार सटोरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऑनलाइन सट्टा खिला रहे लोगों की हर रोज धरपकड़ हो रही है। पुलिस के इस कार्रवाई में शहर के कोतवाली क्षेत्र से ज्यादा सटोरिये पकड़े जा रहे हैं। बाकी थानों में भी सटोरिए मिल रहे है। मगर आईपीएल मैच के शुरू होते ही सर्वाधिक सटोरिए कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं।
आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते युवक को पकडऩे में एक बार फिर बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पुलिस ने आरोपी से नगदी रकम व मोबाइल जप्त किया है। आईपीएल सीजन-13 के प्रारंभ होने के बाद से ही पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेंष बरैया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पतासाजी हेतु लगाया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली की तेलीपारा में रहने वाला विकास शुक्ला तेलीपारा दरबार लॉज के पास में आईपीएल मैच में पैसों का दाव लगावाकर हार जीत का खेल खिला रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंच रेड की गई। मौके पर पाया गया कि आरोपी विकास शुक्ला द्वारा दिल्ली कैपिटल्स व कोलकाता नाईटराइडर्स के मध्य चल रहे आईपीएल मैच में हारजीत का दांव लगवा रहा था। जिसे रंगे हाथों धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से 2 हजार नगदी, 1 नग मोबाइल व लाखों की सट्टा पट्टी जप्त की गई। वही उसके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कलीम खान, उ.निरीक्षक मनीष कांत, आरक्षक नूरूल कादिर, गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग, संदीप शर्मा, देवेंद्र मरकाम व महिला आरक्षक इफरानी खान का विशेष सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!